हार्ट फैमिली ने रैसलिंग को काफी सारे बड़े स्टार्स दिए, हैरी उनमें से एक है। WWE में उनका समय काफी अच्छा रहा, अभी वो जापान में इंडिपेंडेंट सर्किट पर काम कर रहे हैं। हैरी ने एक बार एमस्टर्डम मे ंचोरी की घटना होने से रोकी थी। चोर एक महिला का पर्स चुराने की कोशिश कर रहा था और 3 गार्ड उसका पीछा कर रहे थे। आखिरकार स्मिथ ने चोर को पकड़ लिया औऱ सिक्योरिटी गार्ड चोर को लेकर चले गए। सबसे मजेदार चीज ये है कि जब हैरी ने चोर को चोक किया तो चोर ने टैप किया।
Edited by Staff Editor