रेस्लिंग एक ऐसा खेल है जिसमें कई नियम कानून होते हैं। कोई भी इन नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकता, बल्कि सभी को इसके नियमों का पालन करना होता है। मैच के दौरान अकसर रेसलर्स ज़्यादा आक्रोश में आ जाते हैं और एक दूसरे पर अपना ग़ुस्सा निकालने लगते हैं जिसकी वजह से उन्हें मैच में कई गंभीर चोटें भी लग जाती हैं। इन गंभीर रूप से लगी चोटों की वजह से रेसलर्स को एक लंबे समय तक रिंग से बाहर भी रहना पड़ता ही। रेसलर्स को हमेशा से ये ट्रेंड किया जाता है कि रिंग में अपने विरोधी को गंभीर रूप से घायल न करे और फाइट को सही ढंग से करें। पर कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जहां रेसलर्स ने इस बात का बिलकुल भी खयाल नहीं किया और खुद पर से काबू खो दिया हो। कई बार ऐसे भी वाकये पेश आए हैं जिसमें ये देखने को मिला है कि रेसलर्स ने ग़ुस्से में आकार अपने विरोधी को गंभीर रूप से घायल कर दिया हो। यहां नीचे पाँच ऐसे मौके हैं जब रेसलर्स ने रिंग में अपना ग़ुस्सा विरोधी पर निकाल कर उन्हें घायल किया है: #1 एंटोनियो इनोकी ने द ग्रेट एंटोनियो को पीटा एंटोनियो इनोकी न ही केवल जापान के मशहूर रेसलर हैं बल्कि अब तक के रिंग के सबसे बेहतरीन रेसलर्स भी रहे हैं। इनोकी जब भी रिंग में उतरते थे अपने विरोधी पर पूरी तरह बरसते थे। ऐसा ही उन्होंने एक बार रेसलर द ग्रेट एंटोनियो के साथ भी किया। एंटोनियो ने एक बार एक मैच के दौरान इनोकी की मूव्स को तोड़ते हुए उनपर पलटवार किया और उनकी गर्दन पर हमला कर बैठे। इसपर इनोकी को काफी ग़ुस्सा आ गया, वो अपना आपा खो बैठे और एंटोनियो पर बरस पड़े और उन्हें घायल कर दिया। इसके तुरंत बाद इनोकी को रेफरी द्वारा हटा कर रिंग से बाहर किया गया उससे पहले कि वो क्रोटीयन को पूरी तरह से घायल कर देते। #2 ब्रॉक लेसनर ने बॉब हौली की गर्दन तोड़ी WWE के लॉकर रूम में कई ऐसे अनुभव हैं जिसमें रेसलर्स की जमकर धुनाई हुई हो। साल 2002 में हौली को एक नया पैंतरा आज़माने को कहा गया, जिसपर हौली ने मना कर दिया। इसी के फौरन बाद हौली को ग्रीनहॉर्न मैच के लिए कहा गया। पर इत्तेफाक से उस रात हौली के उस मैच के विरोधी थे WWE और UFC चैम्पियन ब्रॉक लेसनर। इस मैच के दौरान लेसनर काफी ग़ुस्से में नज़र आए। लेसनर ने हौली पर कई मूव्स आज़माये और अंत में अपने ग़ुस्से पर काबू खोकर उन्होंने हौली को अपने कन्धों पर उठा लिया और मूव के दौरान उनकी गर्दन तोड़ दी। #3 जेबीएल को लगा कर्मा का स्टील चेयर शॉट ECW के दौरान रेस्लिंग करते हुए जेबीएल ने साल 2005 में अपने क्रोध को छुपा नहीं पाये थे। एक मैच के दौरान उन्होंने पूर्व ECW रेसलर द ब्लू मीनी को पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और मीनी खून से लत्पथ हो गए थे। इसके बाद जेबीएल पर कानूनी एक्शन भी लिया गया था। पर मीनी ने ये फैसला कर रखा था कि उन्हें जेबीएल से बदला लेना है इस लिए वो स्टीव रिचर्ड्स और नोवा के साथ मिलकर अपना बदला पूरा करने में लग गए। तभी एक स्मैकडाउन मैच के दौरान मिनी और जेबीएल का मुक़ाबला हुआ और दोनों आमने सामने आए। इस मैच में मिनी के साथ रिचर्ड्स भी थे, और मैच के दौरान रिचर्ड्स ने मौका देखकर जेबीएल के ऊपर स्टील चेयर से वार किया और उन्हें घायल कर दिया। #4 क्रिस जेरिको ने सिलवेन ग्रेनियर को पीटा जेरिको साल 2002 के चैम्पियन रहे हैं। और जब वो रेसलमेनिया 8 में अपना टाइटल हारकर लौटे तो ये पाया कि उन्हे कोई मैच ही नहीं दिया गया लड़ने को। जिसका ग़ुस्सा जेरिको ने भविष्य के टैग टीम चैम्पियन और ला रेसिसटेंट के मेम्बर सिलवेन ग्रेनियर पर निकाला। जेरिको ने पहले बहाने से सिलवेन से माफी मांगी और फिर मौका देखते ही उन्हें बेदर्दी से पीट डाला। साथ ही साथ उन्होंने अपनी हार की भी भड़ास सिलवेन पर निकाल ली। इसको लेकर जेरिको और अंडरटेकर के बीच बहुत बड़ी बहस भी हुई थी और अंडरटेकर ने जेरिको से सिलवेन के बारे में भी पूछा था पर जेरिकों ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। #5 रिकीडोजन और मासहीको कीमुरास के बीच मुक़ाबला कीमुरा को दुनिया भर में सबसे बेहतरीन जूडोका माना जाता है। इसी वजह से रिकीडोज़न ने प्रो रेस्लिंग में अपना नाम बनाने के लिए कीमुरा को फाइट के लिए आमंत्रित किया। इस मैच को डबल काउंट आउट पर खत्म होना था पर रिकीडोज़न ने कीमुरा को ग़ुस्से में आकर पीटना शुरू कर दिया और लगातार उनकी गर्दन पर वार करने लगे। कीमुरा को नॉकआउट कर दिया गया और रिकीडोज़न को विजयी करार दिया गया। साल 1963 में एक छुरी के जरिये जापानी यकूजा के एक मेम्बर ने रिकीडोजन का मर्डर कर दिया। बाद में ये पता चला कि रिकीडोजन से कीमुरा का बदला लिया गया था।