ECW के दौरान रेस्लिंग करते हुए जेबीएल ने साल 2005 में अपने क्रोध को छुपा नहीं पाये थे। एक मैच के दौरान उन्होंने पूर्व ECW रेसलर द ब्लू मीनी को पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और मीनी खून से लत्पथ हो गए थे। इसके बाद जेबीएल पर कानूनी एक्शन भी लिया गया था। पर मीनी ने ये फैसला कर रखा था कि उन्हें जेबीएल से बदला लेना है इस लिए वो स्टीव रिचर्ड्स और नोवा के साथ मिलकर अपना बदला पूरा करने में लग गए। तभी एक स्मैकडाउन मैच के दौरान मिनी और जेबीएल का मुक़ाबला हुआ और दोनों आमने सामने आए। इस मैच में मिनी के साथ रिचर्ड्स भी थे, और मैच के दौरान रिचर्ड्स ने मौका देखकर जेबीएल के ऊपर स्टील चेयर से वार किया और उन्हें घायल कर दिया।
Edited by Staff Editor