3.WWE विमेंस रॉयल रंबल मैच 2020
Ad

इसी साल हुए विमेंस रंबल मैच भी WWE ने आखिरी समय में विजेता बदल दिया। अफवाहों के मुताबिक 30 विमेंस रंबल मुकाबले में शायना बैजलर विजेता बनने वाली थी और उससे पहले उन्हें जो पुश मिली थी वह इस बात का साफ इशारा कर भी रही थी।
लेकिन WWE ने इस फैसले को पलट दिया। डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबकि शार्लेट फ्लेयर पर काफी पैसा लग रहा था लेकिन वास्तव में वह पैसा मूल रूप से शायना बैजलर के चलते आ रहा था।
Edited by Ankit