2. WWE रॉयल रंबल 2012
Ad

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना रॉयल रंबल 2012 में विंस मैकमैहन की पहली पसंद थे। विंस मैकमैहन सीना को बड़ी जीत दिलाना चाहते थे लेकिन उन्हें यह फैसला बदलना पड़ा।
WWE पहले ही जॉन सीना बनाम द रॉक के मुकाबले को रेसलमेनिया 28 के लिए वंस इन ए लाइफटाइम के रूप में एडवर्टाइज कर रहा था ऐसे में WWE को सीना को लेकर संशय था कि वह उन्हें टाइटल के लिए बुक या फिर ड्रीम मुकाबले के लिए। आखिरकार कंपनी ने इस मुकाबले में शेमस को विजेता बनाया और हैरानी की बात यह थी जॉन सीना ने इस मुकाबले में एंट्री तक नहीं की।
Edited by Ankit