द रॉक बनाम जॉन सीना (रैसलमेनिया 29)

साल 2011 में WWE में सीएम पंक ने अपनी जगह सबसे बड़े सुपरस्टार के रुप में बना ली थी। उनका करिज़्मा रिंग के बाहर और रिंग के अंदर दोनों जगह नज़र आता था, बावजूद इसके उन्हें रैसलमेनिया 28 के मेन इवेंट पर जगह नहीं मिली। रैसलमेनिया 28 पर जॉन सीना और द रॉक के बीच मेन इवेंट मुकाबला हुआ। WWE ने इस मैच को वंस इन ए लाइफटाइम मैच करार दिया। खैर साल 2013 में जब जॉन सीना ने रॉयल रंबल जीता और द रॉक ने WWE टाइटल जीता तो फैंस में एक बार उम्मीद जगी कि इस बार उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर सीएम पंक देखने को मिलेंगे, लेकिन WWE को कुछ और ही मंजूर था। रैसलमेनिया 29 के मेन इवेंट पर एक बार फिर से जॉन सीना और द रॉक के बीच मुकाबला देखने को मिला। यह वाकई एक तरह से फैंस को बेवकूफ बनाने वाली बात थी क्योंकि रैसलमेनिया 29 पर इनके बीच मुकाबला कराने का कोई तुक नहीं था क्योंकि WWE इसे पहले ही वंस इन ए लाइफटाइम का नाम दे चुका था। लेखक: कॉर्तिक सेठ, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव