5 मौके जब WWE ने दर्शकों के कारण स्टोरीलाइन में बदलाव किए

इस समय WWE की एक बड़ी स्टोरीलाइन स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिवीज़न में चल रही है जहां शार्लेट फ्लेयर ने समरस्लैम में कार्मेला और बैकी लिंच के खिलाफ हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट ने कार्मेला को हराकर खिताब अपने नाम किया। शार्लेट की जीत के बाद बैकी लिंच उनपर टर्न होते हुए हमला शुरू कर दिया।

WWE में अक्सर ये देखा गया है कि दर्शक स्टोरीलाइन के आधार पर हील को बू करते हैं लेकिन यहां लिंच के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। उलट दर्शक चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को बू किये जा रहे हैं जिनका मानना है कि उन्हें इस मैच का हिस्सा ही नहीं बनना चाहिए था।

ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है और WWE को उस हिसाब से अपनी स्टोरीलाइन बदलनी पड़ी है। यहां पर हम ऐसे ही 5 मौकों का जिक्र करेंगे।


#5 डेनियल ब्रायन का WWE चैंपियनशिप जीतना

दर्शकों की वजह से स्टोरीलाइन में बदलाव किए जाने का सबसे बड़ा उदाहरण है साल 2013-14 का जब डेनियल ब्रायन के समर्थन में इतने सारे दर्शक आएं की WWE के पास उन्हें मेन इवेंट स्टोरीलाइन में जगह देनी पड़ी।

अगस्त 2013 के समरस्लैम में ब्रायन ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप जीता। तभी रैंडी ऑर्टन ने मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन कर के खिताब उनसे वापस जीत लिया। ये बात दर्शकों को पसंद नहीं आई और वो ब्रायन को चैंपियन के रूप में देखने की मांग करने लगे। दिसंबर 2013 में ऑर्टन और सीना के बीच चल रहे खिताबी मैच में दर्शकों की डेनियल ब्रायन चैंट्स गूंज रही थी।

इस वजह से WWE ने रैसलमेनिया 30 के अपने प्लान में बदलाव करते हुए पहले ट्रिपल एच को डेनियल ब्रायन के हाथों हरवाया और फिर डेनियल ब्रायन ने मेन इवेंट में बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराकर खिताब अपने नाम किया।

#4 बतिस्ता की 2014 में वापसी

2014 में डेनियल ब्रायन की लोकप्रियता सातवें आसमान पर थी तभी जनवरी में छह बार के वर्ल्ड चैंपियन बतिस्ता की वापसी हुई और अफवाहें थी कि वो उस साल रॉयल रम्बल जीत जाएंगे। लेकिन दर्शक वहां डेनियल ब्रायन को जीतते देखना चाहते थे।

अफवाह सच साबित हुई और बतिस्ता रॉयल रम्बल जीत गए और डेनियल ब्रायन इवेंट का हिस्सा भी नहीं बने जिसकी वजह से दर्शकों ने बतिस्ता को बू करना शुरू कर दिया। पहले प्लान ये था कि बेबीफेस बतिस्ता रॉयल रम्बल जीतकर अपने एवोल्यूशन साथी रैंडी ऑर्टन को रैसलमेनिया में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया।

#3 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस

रैसलमेनिया 34 का मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच था जिसे न्यू ऑर्लिन्स के अधिकतर दर्शक देखना नहीं चाहते थे। इस वजह से मैच में शुरू से लेकर अंत तक वो बिना मतलब के चैंट्स करते रहे और उन्हें फर्क नहीं पड़ा जब लैसनर ने अपना खिताब बचा लिया।

उसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के मेन इवेंट में लैसनर ने विवादित ढंग से अपना खिताब वापस डिफेंड किया और फिर समरस्लैम पर एक बार फिर दोनों की बुकिंग हुई और WWE जानती थी कि यहां ब्रूकलिन में भी दर्शक वैसे ही व्यवहार करेंगे। ऐसा न हो इसलिए WWE ने इसे केवल छह मिनट का रखा और ब्रॉन स्ट्रोमैन को सामने MITB कैश इन करने के लिए तैयार दिखाया।

#2 महिला रैसलिंग की स्थिति

फ रवरी 2015 में बैला ट्विन्स ने एमा और पेज को 30 सेकंड में हरा दिया। पहले इस मैच का कोई मतलब नहीं था लेकिन ये मैच महिला रैसलिंग इतिहास का सबसे खास लम्हा साबित हुआ। दर्शकों ने महिला रैसलिंग में सुधार करने की मांग की और #GiveDivasAChance तीन दिनों तक ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा।

उसके बाद WWE में शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बैकी लिंच जैसे प्रतिभाशाली रैसलर्स आएं और दर्शकों की जोरदार मांग के बाद WWE महिला स्टार्स के साथ कई दिलचस्प और अच्छी स्टोरीलाइन लेकर आई। आज महिला रैसलर्स की लोकप्रियता इसका सबूत है।

#1 लेक्स लुगर बनाम योकाजुना

साल1993 के मध्य में WWE में कुछ बड़े बदलाव हो रहे थे और वहां विंस मैकमैहन रोस्टर में "युथ मूवमेंट" देखना चाहते थे। हल्क हॉगन कंपनी छोड़ चुके थे और वो मैकमैहन चाहते थे कि युवा शॉन माइकल्स और दिग्गज रैंडी सैवेज की भिड़ंत हो।

हल्कस्तर की अनुपस्थिति में विंस ने लेक्स लुगर को अपना बेबीफेस बनाया। उम्मीद ये थी कि समरस्लैम या उसके बाद लेक्स, योकाजुना से WWE चैंपियनशिप जीत लेंगे। लेकिन वहां दर्शकों की मांग को देखते हुए WWE ने मैच को DQ से अंत किया जिसमें लेक्स की जीत हुई लेकिन खिताब योकाजुना के पास ही रहा।

लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications