#4 बतिस्ता की 2014 में वापसी
2014 में डेनियल ब्रायन की लोकप्रियता सातवें आसमान पर थी तभी जनवरी में छह बार के वर्ल्ड चैंपियन बतिस्ता की वापसी हुई और अफवाहें थी कि वो उस साल रॉयल रम्बल जीत जाएंगे। लेकिन दर्शक वहां डेनियल ब्रायन को जीतते देखना चाहते थे।
अफवाह सच साबित हुई और बतिस्ता रॉयल रम्बल जीत गए और डेनियल ब्रायन इवेंट का हिस्सा भी नहीं बने जिसकी वजह से दर्शकों ने बतिस्ता को बू करना शुरू कर दिया। पहले प्लान ये था कि बेबीफेस बतिस्ता रॉयल रम्बल जीतकर अपने एवोल्यूशन साथी रैंडी ऑर्टन को रैसलमेनिया में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया।
Edited by Staff Editor