#3 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
रैसलमेनिया 34 का मेन इवेंट ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच था जिसे न्यू ऑर्लिन्स के अधिकतर दर्शक देखना नहीं चाहते थे। इस वजह से मैच में शुरू से लेकर अंत तक वो बिना मतलब के चैंट्स करते रहे और उन्हें फर्क नहीं पड़ा जब लैसनर ने अपना खिताब बचा लिया।
उसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के मेन इवेंट में लैसनर ने विवादित ढंग से अपना खिताब वापस डिफेंड किया और फिर समरस्लैम पर एक बार फिर दोनों की बुकिंग हुई और WWE जानती थी कि यहां ब्रूकलिन में भी दर्शक वैसे ही व्यवहार करेंगे। ऐसा न हो इसलिए WWE ने इसे केवल छह मिनट का रखा और ब्रॉन स्ट्रोमैन को सामने MITB कैश इन करने के लिए तैयार दिखाया।
Edited by Staff Editor