#1 लेक्स लुगर बनाम योकाजुना
साल1993 के मध्य में WWE में कुछ बड़े बदलाव हो रहे थे और वहां विंस मैकमैहन रोस्टर में "युथ मूवमेंट" देखना चाहते थे। हल्क हॉगन कंपनी छोड़ चुके थे और वो मैकमैहन चाहते थे कि युवा शॉन माइकल्स और दिग्गज रैंडी सैवेज की भिड़ंत हो।
हल्कस्तर की अनुपस्थिति में विंस ने लेक्स लुगर को अपना बेबीफेस बनाया। उम्मीद ये थी कि समरस्लैम या उसके बाद लेक्स, योकाजुना से WWE चैंपियनशिप जीत लेंगे। लेकिन वहां दर्शकों की मांग को देखते हुए WWE ने मैच को DQ से अंत किया जिसमें लेक्स की जीत हुई लेकिन खिताब योकाजुना के पास ही रहा।
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor