कई मौकों पर WWE ने मृत रैसलर्स के सम्मान में बड़ी प्रतियोगिता रखी
Advertisement
प्रोफेशनल रैसलिंग के दुनिया मे काम करना आसान काम नहीं है और यहां पर कईयों तो चोट लगी है, कई नशीले पदार्थ के सेवन कर शिकार हुए तो वहीं कईयों की जान भी गयी है। वहीं WWE ने बिज़नेस के लिए हमे छोड़ गए रैसलर्स की यादों का सहारा लिया।
जहां तक तर्क किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने का है, तो वहीं दूसरा तर्क ये है कि WWE उन रैसलर्स की यादों को ताजा रखना चाहती है।
तो जहां कई लोग WWE पर उंगली उठाते हुए उन्हें निर्दयी और बेरहम बताते हैं वहीं WWE के अनुसार वो ऐसा काम करते हुए उन रैसलर्स के बेहतरीन कामों को सभी के यादों में ताजा रखने का काम करते हैं।
यहां पर हम ऐसे ही मौकों का जिक्र करेंगे, जब WWE ने मृत रैसलर्स का इस्तेमाल अपने स्टोरीलाइन में किया:
#5 पॉल बेयरर, 2013
पॉल बेयरर WWE के इकॉनिक मैनेजर्स में से एक हैं। छोटे प्रोफेशनल रैसलिंग में कई स्टार्स को मैनेजर करने के बाद परसी प्रिंगल WWE की ओर बढ़े। WWE में उन्हें अंडरटेकर के मैनेजर के रूप में याद किया जाता है। इसके अलावा वो मैनकाइंड, केन और वेडर के मैनेजर भी रह चुके हैं।
साल 2013 में बेयरर का देहान्त हुआ और उसी समय सीएम पंक और अंडरटेकर के बीच फिउड चल रहा था। जब टेकर, पॉल बेयरर की मृत्यु पर शोक मना रहे थे, तब पंक ने उसमें दखल दिया और फिर ज़मीन पर पड़े टेकर पर उन्होंने उनपर राख डाल दी।
बेयरर की मृत्यु के तुरंत बाद WWE द्वारा उनके इस्तेमाल किये जाने पर दर्शकों को आपत्ति थी लेकिन उनके करीबी दोस्तों और चाहनेवालों ने इसकी सराहना की। इसमें पॉल बेयरर के करीबी दोस्त अंडरटेकर ने WWE की मदद की। इस स्टोरीलाइन की वजह से टेकर का रैसलमेनिया मैच यादगार साबित हुआ।