#4 एडी गुरैरो, 2006
एडी गुरैरो WWE के एक ऐसे चैंपियन थे, जिन्हें टॉप तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने साल 2004 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती और फिर रैसलमेनिया 20 पर उन्होंने कर्ट एंगल के खिलाफ अपना ख़िताब बचाया। एडी गुरैरो का साल 2005 में दुःखद निधन हुआ। उनके याद में WWE ने रॉ और स्मैकडाउन पर कई सैगमेंट रखे। लेकिन वो इतने पर नहीं रुके, लूचाडोर के स्टार रे मिस्टेरियो को एडी गुरैरो के आदर्श पर चलते हुए चैंपियन बनाया गया। मिस्टेरियो ने रॉयल रम्बल 2006 जीता और अपनी जीत एडी गुरैरो के नाम की। इसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया 22 पर रैंडी ऑर्टन से बदला लेते हुए और एडी गुरैरो की याद में ख़िताब जीता।
Edited by Staff Editor