#2 रीड फ्लेयर, 2015
Ad
रिक फ्लेयर रैसलिंग जगत के दिग्गज स्टार हैं तो वहीं उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर महिला रैसलिंग में अपना नाम बना रही है जबकि उनके बेटे डेविड फ्लेयर रैसलिंग जगत में नाम बनाने में असफल रहे। लेकिन कहा जाता है कि रीड फ्लेयर ही रिक फ्लेयर के सही उत्तराधिकारी हैं। उन्होंर एमैच्योर रैसलिंग में बेहतरीन काम किया था और प्रोफेशनल रैसलिंग की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकें और 25 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गयी। WWE ने शार्लेट फ्लेयर और पेज के बीच फाइट के पहले रीड फ्लेयर के साथ एक प्लॉट रखा। इस प्रोमो के खिलाफ कई दर्शकों ने सवाल खड़े किए।
Edited by Staff Editor