5 बड़े मौके जब WWE से जुड़ी अफवाहें गलत साबित हुई 

WWE
WWE

# 4 अंडरटेकर का रिटायरमेंट

youtube-cover

रोमन रेंस और द अंडरटेकर के बीच रेसलमेनिया 33 में मैच हुआ था। कंपनी के सबसे बड़े इस इवेंट में रोमन रेंस से हारने का बाद अंडरटेकर ने अपने अपने ग्लव्स, कोट और हैट को रिंग के बीच में उतार कर रख दिया। इसके बाद यह खबर निकलकर सामने आ रही थी कि अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसके बाद यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि अंडरटेकर एक बार फिर अपना पुराने बाइक वाले गिमिक में दिख सकते हैं और उस गिमिक के लिए उन्हें इस रेसलिंग गियर की जरूरत नहीं थी। यह अफवाह गलत साबित हुई और एक बार फिर अंडरटेकर ने सभी को चौंकाते हुए रेसलमेनिया 34 में जॉन सीना के साथ मैच लड़ा।

#3 पॉल हेमन का बयान

youtube-cover

पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी से लेकर अब तक कंपनी का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनने में बहुत मदद की और पॉल हेमन भी कंपनी के उन मैनेजर में एक है जो द बीस्ट को बड़ा पुश देना चाहते थे। बहुत से इंटरव्यू में जब अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म करने को लेकर पॉल हेमन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अंडरटेकर की स्ट्रीक को खत्म करने का आइडिया केवल ब्रॉक का था क्योंकि उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता था और यह स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था।

इस बयान के बाद बहुत से रेसलिंग फैंस यह सोच रहे थे कि पॉल हेमन द्वारा दिया गया बयान सच है लेकिन इस मैच से लेकर अबतक कंपनी ने इस बारें में कुछ भी नहीं कहा है।

Quick Links