4- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
Nexus ने WWE मेन रोस्टर में अपने डेब्यू के बाद जॉन सीना पर हमला कर दिया था और इसके अलावा उन्होंने एरीना को भी तहस-नहस कर दिया। डेनियल ब्रायन भी Nexus का हिस्सा थे और उनके द्वारा टाई का इस्तेमाल करके जस्टिन रॉबर्ट्स का गला दबाने की वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
फैंस का मानना था कि ब्रायन ने कुछ गलत नहीं किया था और इसके बाद फैंस की तरफ से WWE को काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने लगी थी। इसके बाद Peta के चेयरमैन ने भी विंस मैकमैहन को लेटर लिखकर ब्रायन को वापस साइन करने को कहा था। ब्रायन को मिल रहे जबरदस्त सपोर्ट की वजह से WWE को आखिर उन्हें साइन करना पड़ा और इसके बाद ब्रायन ने SummerSlam में Nexus के खिलाफ मैच में टीम WWE के 7वें मेंबर के रूप में सरप्राइज वापसी की थी।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार एमा
एमा पर आईपैड केस चोरी करने के आरोप लगने के बाद WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। हालांकि, जल्द ही पता चला कि एमा ने आईपैड केस चुराया नहीं था बल्कि वॉलमार्ट में लगे चेकआउट मशीन द्वारा आईपैड केस को ठीक तरह से स्कैन नहीं किया गया था।
यह खबर सामने आने के बाद WWE ने एमा के रिलीज के कुछ घंटे बाद ही उन्हें वापस अपने रोस्टर का हिस्सा बना लिया था। हालांकि, एमा ज्यादा समय तक WWE का हिस्सा नहीं रही और साल 2017 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था।