अपने करियर में ब्रॉक लैसनर को बड़े चौंकानेवाले पलों का हिस्सा बने हैं। उनमें से एक हाल ही में हुए सर्वाइवर सीरीज पर देखने मिली। ये वो रात थी जहाँ गोल्डबर्ग ने सभी रैसलिंग प्रसंशकों को हैरान करते हुए लैसनर को 86 सेकंडों में हरा दिया। इस मैच के नतीजे को लेकर सभी ने अपने-अपने अनुमान लगाएं थे लेकिन किसी ने ये कल्पना भी नहीं की होगी की ये एक स्क्वाश मैच साबित होगा। ऐसा लगा यहाँ पर लैसनर बिना तैयारी के आ गए हैं। वे एकदम आम इंसान की तरह दिखें जो एक आम बात नहीं है। WWE के कारण हमें बीस्ट को तबाह होते देखने मिला। वे हमेशा से खतरनाक रहे हैं, उनपर शायद ही कोई हावी हुआ है। वे बिल्कुल द इनक्रेडिबल हल्क की तरह हैं क्योंकि कोई भी उन्हें रोकने में अक्षम रहा है। उनमें कोई कमज़ोरी नहीं है। वे जब चाहें, जिसे चाहें तबाह कर दिया करते थे। ऐसा लग रहा था कि ब्रॉक अपने करियर में किसी से नहीं हारेंगे। लेकिन ये सब तब बदल गया जब ब्रॉक लैसनर का सामना गोल्डबर्ग से हुआ। अब दोनों के पास वापस लड़ने का बहाना है और ये फिउड शायद रैसलमेमिया 33 पर होगा। लैसनर ये मैच जीतकर उस इंसान को हरा सकते हैं जिसने लैसनर को दो बड़े मौके पर मात दी है। या हो सकता है गोल्डबर्ग के हाथों उन्हें हार मिले। हालांकि कई दर्शकों को इस नतीजे पर उम्मीद नहीं है, लेकिन सर्वाइवर सीरीज पर जो हुआ उसके बाद हम किसी बात का सटीक अनुमान नहीं लगा सकते। बात जब लैसनर बनाम गोल्डबर्ग की है, तो क्या पता आगे क्या होगा?