5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स मैच के बाद बैकस्टेज काफी भावुक हो गए थे

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस

2- WWE WrestleMania 37 में Raw विमेंस चैंपियन बनने के बाद रिया रिप्ली का भावुक होना

रिया रिप्ली ने WWE WrestleMania 37 में द असुका को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था। इसी के साथ वह WWE में पहली ऐसी विमेंस स्टार बन गई थी जिन्होंने अपने करियर के दौरान Raw विमेंस चैंपियनशिप के साथ-साथ NXT और NXT UK विमेंस चैंपियनशिप भी जीता हो।

आपको बता दें, WrestleMania 37 में चैंपियन बनने के बाद रिया काफी ज्यादा भावुक हो गई थी और वह पूरी कोशिश कर रही थी कि उनके आंखों से आंसू न निकले। इसके बाद जब रिया का सामना ऐज से हुआ तो वह खुद को रोने से रोक नहीं पाई।

1- रोमन रेंस WWE में कई WrestleMania मैचों के बाद भावुक हुए थे

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस अपने करियर के पहले WrestleMania मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के बाद भावुक हो गए थे। इसके बाद WrestleMania 32 में ट्रिपल एच को हराकर नए WWE चैंपियन बनने के बाद रोमन खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पाए थे।

इसके बाद WrestleMania 33 में रोमन द्वारा द अंडरटेकर को हराना शायद उनके करियर का सबसे बड़ा भावुक पल था। वहीं, ल्यूकीमिया नामक बीमारी से जंग जीतने के बाद WWE में वापसी करते हुए WrestleMania 35 में ड्रू मैकइंटायर को हराने के बाद भी रोमन काफी इमोशनल हो गए थे।

Quick Links