रैसलिंग के दौरान चोट लगना तो आम बात है। रैसलर के साथ, रिंग में बाहरी चीजों से चोट तो लगती रहती है। ये सब अब और पहले से रैसलिंग में कोई नई बात नहीं है। लेकिन कई बार चोट फिनिशिंग मूव से भी लगती है। ये रही 5 घटनाएं जब फिनिशिंग मूव से खिलाडी को सच में चोट लग गई:
#1 बिग शो
पॉल वाइट को 1998 तक WCW में जाइंट के नाम से जाना जाता था। उस समय पता चला की उनके भारी शारीर से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। अपने साथी बड़े रेसलर केविन नैश के साथ उनकी दुश्मनी थी। उन्होंने बिग शो को जैक-नाइफ पॉवरबम देने का प्रयास किया। लेकिन वें उन्हें अपने कंधे तक नहीं उठा सके और जिससे बिग शो पीठ के बजाय गर्दन के बल गिरे। इससे उन्हें काफी चोट लगी। वैसे भी 400 पौंड के अधिक वजन वाले खिलाडी को उठाना अच्छा आईडिया नहीं था।
#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
1997 समरस्लैम में WWF के स्टोन कोल्ड को चोट लगी थी। लेट ओवन हार्ट ने उनपर टॉम्बस्टोन पाइलड्राईवर मूव का इस्तेमाल किया। यह मूव अंडरटेकर और केन इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन स्टोन कोल्ड पर यह मूव उलटी पड़ गयी और उनके गर्दन पर चोट लगी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच खत्म किया और जीता। दर्शक सोचते होंगे की अगर स्टोन कोल्ड को कम चोटें लगती तो उनका हॉल ऑफ़ फेम करियर कितना बड़ा होता।
#3 मार्टी गार्नर
ट्रिपल एच के शुरूआती करियर में उनका मूव पेडिग्री काफी महँगा साबित हुआ। 1996 में मार्टी गार्नर के साथ एक मैच में उन्होंने उसे पेडिग्री देने की कोशिश की। लेकिन गार्नर को लगा की ये सुप्लेक्स है और वें खुद उछल पड़े। इससे उन्हें गर्दन पर चोट लगी। ऐसा ही होता है जब आप गेम को गलत तरीके से खेलते हो।
#4 टाइसन किड
मसलबस्टर मूव से ऐसा लगता है कि सामने वाले को ज़रूर चोट लगेगी। जो और टाइसन किड के लिए ये बात सही निकली। मैच के दौरान जो ने टाइसन पर मसलबस्टर का इस्तेमाल किया, लेकिन इसमें कुछ गलत हो गया। इससे टाइसन गर्दन के बल गिरे और चोट लग गई। चोट इतनी ज्यादा थी की उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। ये जून 2015 की बात है, इसके बाद से टाइसन किड ने वापसी नहीं की।
#5 जॉन सीना
रिंग के अंदर अपनी क़ाबलियत के लिए सैथ रॉलिन्स जाने जाते हैं। लेकिन हर किसी से कभी न कभी गलती हो ही जाती है। ऐसा कुछ रॉलिन्स के साथ भी हुआ समर 2015 के दौरान। सीना के साथ मैच के पहले उनका स्टिंग के साथ मैच था, जिसमे पूर्व WCW लेजेंड की गर्दन में चोट लग चुकी थी। सीना के साथ मैच में भी सीना के नाक में चोट लग गयी। मैच के आखिर में रॉलिन्स फ्लाइंग मूव का इस्तेमाल करते है, लेकिन सीना के खिलाफ ये मूव गलत हो गयी जिससे सीना चोटिल हो गए। इसके बाद सीना के नाक की तुरंत सिर्जरी की गयी।
#6 डैरेन ड्रोज़डोव
लिस्ट का ये सबसे दुखद नाम है। फिनिशिंग मूव के दौरान इन्हें ऐसी चोट लगी जिससे उनके ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गई। 5 अक्टूबर 1999 के स्मैकडाउन की ये घटना है। डी'लो ब्राउन ने ड्रोज़डोव पर पॉवरबोम्ब का इस्तेमाल किया, लेकिन उनकी पकड़ अच्छे से नहीं थी, जिससे ड्रोज़डोव गर्दन के बल गिरे और फ्रैक्चर कर बैठे। इस चोट के बाद उन्हें गर्दन के नीचे कुछ महसूस नहीं हो रहा था, इससे वें पैरालाइज़ हो गए। ड्रोज़डोव अपनी चोट का जिम्मेदार डी'लो को नहीं बल्कि ये खेल के तरीके को मानते है। नीचे दिए वीडियो में डी'लो ने इस दुखद घटना के बारे में बात की: