#2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
1997 समरस्लैम में WWF के स्टोन कोल्ड को चोट लगी थी। लेट ओवन हार्ट ने उनपर टॉम्बस्टोन पाइलड्राईवर मूव का इस्तेमाल किया। यह मूव अंडरटेकर और केन इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन स्टोन कोल्ड पर यह मूव उलटी पड़ गयी और उनके गर्दन पर चोट लगी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच खत्म किया और जीता। दर्शक सोचते होंगे की अगर स्टोन कोल्ड को कम चोटें लगती तो उनका हॉल ऑफ़ फेम करियर कितना बड़ा होता।
Edited by Staff Editor