#4 टाइसन किड
मसलबस्टर मूव से ऐसा लगता है कि सामने वाले को ज़रूर चोट लगेगी। जो और टाइसन किड के लिए ये बात सही निकली। मैच के दौरान जो ने टाइसन पर मसलबस्टर का इस्तेमाल किया, लेकिन इसमें कुछ गलत हो गया। इससे टाइसन गर्दन के बल गिरे और चोट लग गई। चोट इतनी ज्यादा थी की उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। ये जून 2015 की बात है, इसके बाद से टाइसन किड ने वापसी नहीं की।
Edited by Staff Editor