#6 डैरेन ड्रोज़डोव
लिस्ट का ये सबसे दुखद नाम है। फिनिशिंग मूव के दौरान इन्हें ऐसी चोट लगी जिससे उनके ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल गई। 5 अक्टूबर 1999 के स्मैकडाउन की ये घटना है। डी'लो ब्राउन ने ड्रोज़डोव पर पॉवरबोम्ब का इस्तेमाल किया, लेकिन उनकी पकड़ अच्छे से नहीं थी, जिससे ड्रोज़डोव गर्दन के बल गिरे और फ्रैक्चर कर बैठे। इस चोट के बाद उन्हें गर्दन के नीचे कुछ महसूस नहीं हो रहा था, इससे वें पैरालाइज़ हो गए। ड्रोज़डोव अपनी चोट का जिम्मेदार डी'लो को नहीं बल्कि ये खेल के तरीके को मानते है। नीचे दिए वीडियो में डी'लो ने इस दुखद घटना के बारे में बात की:
Edited by Staff Editor