नेल्ज़ ने विंस मैकमैहन के ऑफिस में जाकर हमला किया
Ad

दिसंबर 1992 में नेल्ज़ को WWE के चेयरमैन पर उनके ऑफिस में अटैक करने के कारण कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया था। 2018 में WWE के अनाउंसर मीन जीन ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि,
Ad
"नेल्ज़ ने ऑफिस में घुसते हुए कहा, 'तुमने बिग बॉस मैन को 25 हजार डॉलर्स और मुझे केवल 8 हजार, क्या यहां कोई मज़ाक चल रहा है।' नेल्ज़ को अंदाजा नहीं था कि उनका करियर अब आगे नहीं बढ़ने वाला है।"
ब्रेट हार्ट ने अपनी आत्मकथा में बताया है कि नेल्ज़ ने उन्हें चोक लगाकर बेहोश करने की कोशिश की थी।
Edited by Aakanksha