WWE का एक प्रमुख नियम हैे जिसके आधार पर हर चैंपियन को चैंपियनशिप हारने के बाद एक रीमैच मिलता है, लेकिन हर चैंपियन को मौका मिला हो ये ज़रूरी नहीं। आज हम आपको ऐसे ही 5 चैंपियंस से मिलवते हैं जिन्हें रीमैच नहीं मिला।
#5 फिन बैलर को उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप का रीमैच नहीं मिला
फिन सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे और उस समय वो काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे थे क्योंकि महज 27 दिनों के अपने मेन रोस्टर करियर में वो एक टाइटल मैच का हिस्सा थे। हालांकि इसी मैच के दौरान वो चोटिल हो गए और फिर एक लंबे अंतराल के बाद वापस आए हैं, और तबसे उनका फ़्यूड ब्रे वायट के साथ चल रहा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे, मगर ब्रॉक का मौजूदा हाल देखकर ये कह पाना मुश्किल है कि उन्हें उनका मैच कब मिलेगा।
#4 न्यू डे को स्मैकडाउन टैग चैंपियनशिप्स का रीमैच
हैल इन अ सैल में न्यू डे और उसोस ने एक दूसरे को बहुत अच्छा कम्पटीशन दिया, मगर आखिर में बाज़ी उसोस के हाथ लगी। उसी हफ्ते ही इन दो बेहतरीन टीम्स ने स्मैकडाउन पर अपने गिले शिकवे दूर कर लिए, लेकिन उसी दिन हुए एक टैग टीम मैच में चैड गेबल और शेल्टन बेंजमीन की टीम जीत गई। इस बात पर ना तो न्यू डे ने और ना ही किसी और ने सवाल उठाए। अब उन्हें अपना रीमैच कब मिलेगा, कोई नहीं जानता।
#3 केविन ओवेन्स का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रीमैच
फास्टलेन पर जैरिको द्वारा डिस्ट्रैक्ट किये जाने के कारण केविन अपनी चैंपियनशिप हार गए थे, लेकिन उसके बाद से ही वो यू.एस. टाइटल वाली स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए हैं। इस वक़्त भी उनकी स्टोरीलाइन यही चल रही है, और उन्हें आजतक अपना रीमैच नहीं मिला है। आखिर कब मिलेगा वो रीमैच उन्हें?
#2 गोल्डबर्ग का चैंपियनशिप रीमैच
ब्रॉक लैसनर ने अपने प्रतिद्वंदियों को पलक झपकते ही हरा दिया है, लेकिन एक रैसलर जिसे हरा पाने में वो असफल रहे हैं वो है गोल्डबर्ग। गोल्डबर्ग ने उन्हें पहले 2004 और फिर 2016 में चारो खाने चित कर दिया था, लेकिन जब रैसलमेनिया 33 आया, तब लैसनर ने उन्हें हरा दिया, और चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसके बाद नियम अनुसार तो गोल्डबर्ग को उनका टाइटल मैच मिलना चाहिए, लेकिन उसकी बजाए, गोल्डबर्ग ने WWE को विदा कह दिया और हम गोल्डबर्ग वर्सेज़ ब्रॉक IV नहीं देख सके।
#1 ब्रे वायट का चैंपियनशिप मैच
इस साल एलिमिनेशन चैंबर में जब ब्रे वायट ने WWE चैंपियनशिप जीती तो ये लगा कि अब उन्हें वो पुश मिलेगा जिसकी कल्पना एक लंबे वक्त से हो रही थी, लेकिन उसकी जगह वो रैसलमेनिया पर टाइटल रैंडी ऑर्टन के हाथों हार बैठे। उसके बाद सुपरस्टार शेकअप के कारण वो रॉ का हिस्सा बन गए। इसके बावजूद उन्हें पेबैक पर एक मैच तो मिला, जिसे उन्होंने जीता,लेकिन वो टाइटल के लिए नहीं था, और उनका वो मैच अब भी बचा हुआ है।