# 4 सुपरस्टार ड्रोज को अस्पताल ले जाना पड़ा
1998 में ड्रोज को WWE में साइन किया गया था, पर एक दुर्घटना ने उनके करियर को समाप्त कर दिया। 5 अक्टूबर 1999 को WWE स्मैकडाउन के दौरान डिलो ब्राउन के खिलाफ मैच में ड्रोज ने शिरकत की। डीलो ब्राउन ने ड्रोज़ पर पावरबॉम्ब लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनका निशाना चूक गया और लैंडिंग ड्रोज के सर पर हुई जिसके कारण उनके गर्दन की कुछ हड्डियां टूट गई।
मैच के फुटेज को WWE ने पब्लिश नही किया और इसकी क्लिप किसी के पास मौजूद नहीं है। लेकिन, मिक फोली ने अपनी पुस्तक "फोली इज़ गुड: एंड द रियल वर्ल्ड इज़ फेक इन रेसलिंग" का खुलासा किया, कि ड्रोज़ को स्ट्रेचर पर रिंग से ले जाया गया।
# 3 जब अंडरटेकर को अस्पताल ले जाना पड़ा
WWE रेसलमेनिया के 27वे संस्करण में, ट्रिपल एच ने अंडरटेकर के खिलाफ मैच के लिए धमाकेदार मैच दिया। दोनों ने No Holds Barred मैच में जी जान लगा दी। अंत में टेकर ने ट्रिपल एच पर हेल्स गेट सबमिशन लगाया और मैच को अपने नाम किया। मैच समाप्त होने के बाद, द गेम तो अपने पैरों पर रिंग से बाहर आ गए लेकिन द अंडरटेकर गिर गए और उनको स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा।