5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को सचमुच स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा

Ent

# 2 WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को स्ट्रेचर की जरूरत पड़ी:

Ad
Ad

WWE के कई सुपरस्टार्स ,दर्शकों के मनोरंजन के लिए अपने शरीर को दाव पर लगा चुके है। उनमें से ही दो स्टार्स जेफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन है जिन्होंने अपने मुकाबले से पूरे WWE यूनिवर्स को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था।

WWE हैल इन ए सैल 2018 में हार्डी और लैजेंड किलर की भिड़ंत आपस में हुई और दर्शक भी इसको लेकर उत्साहित थे। इस मैच में हार्डी ने रिंग के अंदर से केज पर चढ़कर ऑर्टन पर छलांग लगाई। हालांकि मूव सही से नही हो पाया और हार्डी असहाय से दिखे।

ऑर्टन और रेफरी दोनों ने महसूस किया कि कुछ गलत हुआ है और रेफरी ने तुरंत स्ट्रेचर की मांग की। ऑर्टन ने मौका देखते ही हार्डी को जल्दी से पिन किया। हार्डी को स्ट्रेचर पर रिंग से बाहर ले जाना पड़ा।

# 1 WWE सुपरस्टार ओवेन हार्ट की दुखद मौत

Ad

ओवेन हार्ट की मौत WWE की सबसे दुखद घटना मनी जाती है। 1999 में WWE ओवर द एज पे-पर-व्यू में, हार्ट को WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गॉडफादर के खिलाफ लड़ना था।

द ब्लू ब्लेज़र के नाम मशहूर हार्ट ने उस मैच में धमाकेदार एंट्री करने का प्रयास किया था जो कि संयोगवश उनके मौत की वजह बनी। हार्ट ने काफी ऊपर से कूद कर एंट्री करने की कोशिश की लेकिन वह रोप्स पर गिर पड़े। उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications