पिछले हफ्ते Raw में WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला था। डेब्यू के बाद क्रॉस मेन रोस्टर में पहले मैच में जैफ हार्डी (Jeff Hardy) का सामना करते हुए दिखाई दिए। इससे पहले कैरियन क्रॉस था में अनडिफिटेड स्ट्रीक पर थे लेकिन इस मैच में जैफ ने कैरियन क्रॉस को हराकर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक तोड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया था।JEFF HARDY HAS JUST PINNED THE #WWENXT CHAMPION KARRION KROSS!!!!!!AND NO MORE WORDS IS BACK! pic.twitter.com/9XlLf3dBtQ— WWE (@WWE) July 20, 2021कैरियन क्रॉस की हार कंट्रोवर्सियल थी और फैंस को यह समझ नहीं आ रहा था कि क्यों क्रॉस को पहले ही मैच में हार के लिए बुक किया गया है। हालांकि, कैरियन क्रॉस एकमात्र बड़े सुपरस्टार नही हैं जिन्हें डेब्यू के बाद पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद है कि कैरियन क्रॉस इस हार से उबर पाने में कामयाब रहेंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब डेब्यू मैच में सुपरस्टार्स को हार का सामना करना पड़ा था।5- WWE सुपरस्टार जॉन सीना को SmackDown में डेब्यू मैच में हार मिली थीWWE इतिहास में SmackDown में एक यादगार पल देखने को मिला था जब कर्ट एंगल ने उन सुपरस्टार्स को ओपन चैलेंज दिया था जिन्होंने उनके खिलाफ कभी मैच नहीं लड़ा था। आपको बता दें, जॉन सीना ने कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए अपना डेब्यू किया था। इसके बाद कर्ट एंगल ने जॉन सीना से सवाल पूछा था कि सीना में ऐसी क्या खूबी है कि उन्हें उनका सामना करने का मौका मिलना चाहिए।इसके जवाब में सीना ने रूथलेस अग्रेशन कहते हुए कर्ट एंगल पर हमला कर दिया था। इसके बाद इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरूआत हो गई। इस मैच के दौरान सीना ने कर्ट एंगल को कड़ी टक्कर दी थी, हालांकि, अंत में कर्ट एंगल, सीना को पिन के जरिए हराने में कामयाब रहे थे। भले ही जॉन सीना को WWE में अपने डेब्यू मैच में हार मिली लेकिन आगे चलकर वह कंपनी के सबसे सफलतम सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।