# जॉन सीना की नाक टूटी
Ad
साल 2015 की गर्मियों में सैथ रॉलिन्स और जॉन सीना का मुकाबला हुआ। इसमें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपयिन और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन आमने सामने थे। रॉलिन्स के पास एक ही मौके पर दोनों टाइटल थे। लेकिन जॉन सीना यूएस टाइटल को जीत गए। रॉ में यूएस बैल्ट के लिए हुए मैच में रॉलिन्स ने अपने घुटने का इस्तेमाल किया। इस दाव को सैथ रॉलिन्स खासा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस बार ये थोड़ा गलत हो गया। जिसकी वजह से 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हटने का मौका नहीं मिला और जिससे जॉन सीना की नाक टूट गई।
Edited by Staff Editor