#1 रॉलिन्स ने स्टिंग को चोट पहुंचाई
Ad
WWE में स्टिंग की छोटी सी पारी काफी दुखों से भरी रही है। कुछ महीने में वो ट्रिपल एच से हारे और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियंस को चैलेंज किया। जिसकी वजह से उनको चोट लगी। पिछले साल सितंबर में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ नाइट ऑफ चैंपियंस में टाइटल मैच के दौरान स्टिंग को रॉलिन्स के टर्नबकल पावरबॉम्ब का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से पूर्व WCW लेजेंड रिंग में ढेर हो गए और मैच वहीं पर समाप्त हो गया। बाद में पता चला कि उन्हे काफी गहरी गर्दन की चोट लगी है। लेखक- जेरेमी, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor