#4 WWE एक्सटीम रूल्स 2014 में डेनियल ब्रायन ने केन को जलती हुई टेबल पर फेंक दिया था
Ad

2014 में रेसलमेनिया के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन का सामना रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता से हुआ था। जिसमे ब्रायन ने उन्हें हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद जब ब्रायन ब्री बेला के साथ अपनी शादी का जश्न मना रहे थे तब स्टेफनी मैकमैहन ने घोषणा की थी कि वो अपना टाइटल एक्सटीम रूल्स में केन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
इस मैच में केन ने जीत हासिल करने के लिए रिंग के बाहर टेबल में आग लगा दी थी ताकि वो ब्रायन को आग में जला सके। लेकिन ब्रायन ने उन्हें ही जलती हुई टेबल पर फेंक दिया था और इस मैच में जीत हासिल की थी। आग लगने के बाद WWE रेफरी ने केन की मदद की थी लेकिन तब तक उनके शरीर का कुछ हिस्सा आग से जल गया था।
Edited by Mayank Mehta