4- मैट हार्डी यूएस चैंपियन के रूप में SmackDown से ECW का हिस्सा बने थे (WWE ड्राफ्ट 2008)
WWE ने ECW को खरीदने के बाद इसे अपने तीसरे ब्रांड के रूप में स्थापित करने की कोशिश की थी लेकिन इस ब्रांड में युवा सुपरस्टार्स के होने की वजह से अधिकतर लोग ECW को डेवलपमेंटल ब्रांड मानते थे। हालांकि, WWE, ECW की रेटिंग बढ़ाने के लिए समय-समय पर दिग्गज सुपरस्टार्स को इस ब्रांड का हिस्सा बनाती रहती थी।
आपको बता दें, पूर्व WWE सुपरस्टार मैट हार्डी 2008 WWE ड्राफ्ट के समय में SmackDown में यूएस चैंपियन थे। इस ड्राफ्ट में उन्हें यूएस चैंपियन के रूप में ECW का हिस्सा बनाया गया था। इस प्रकार, यूएस चैंपियनशिप का ECW में आगमन हुआ था। हालांकि, इसके अगले महीने ही Great American Bash में SmackDown सुपरस्टार शैल्टन बेंजामिन ने मैट को यूएस चैंपियनशिप मैच में हराकर इस टाइटल को वापस ब्लू ब्रांड का हिस्सा बना दिया था।
3- मरिस डिवाज चैंपियन के रूप में WWE SmackDown से Raw का हिस्सा बनी थी
2009 WWE ड्राफ्ट के दौरान कंपनी द्वारा डिवाज चैंपियनशिप को SmackDown से Raw का हिस्सा बनाया गया जबकि WWE विमेंस चैंपियनशिप को Raw से SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। इस वजह से डिवाज चैंपियन मरिस ब्लू ब्रांड छोड़कर रेड ब्रांड का हिस्सा बनी थी।
आपको बता दें, मरिस WWE इतिहास की दूसरी डिवाज चैंपियन थी। मरिस 26 दिसंबर 2008 को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान मिशेल मैक्कूल को हराकर अपने करियर में पहली बार डिवाज चैंपियन बनने में कामयाब रही थी।