2- केविन ओवेंस यूएस चैंपियन के रूप में Raw छोड़कर SmackDown का हिस्सा बने थे
साल 2017 में WWE ने वार्षिक ड्राफ्ट कराने के बजाए सुपरस्टार शेकअप कराने का फैसला किया था। इस सुपरस्टार शेकअप का आयोजन Raw और SmackDown के दो एपिसोड में कराया गया था। 11 अप्रैल 2017 को SmackDown के एपिसोड के दौरान यह खुलासा हुआ कि यूएस चैंपियन केविन ओवेंस Raw छोड़कर SmackDown का हिस्सा बनने वाले हैं।
ओवेंस SmackDown में न केवल यूएस चैंपियनशिप लेकर आए थे बल्कि उन्होंने अपने लुक के साथ-साथ एटीट्यूड में भी बदलाव किया था। आपको बता दें, ओवेंस ने अपनी ट्रेडमार्क बियर्ड ट्रीम करा ली थी और उन्होंने सूट पहन रखा था। यही नहीं, उन्होंने खुद को न्यू फेस ऑफ अमेरिका के रूप में संबोधित किया था।
1- ट्रिपल एच WWE चैंपियन के रूप में Raw छोड़कर SmackDown का हिस्सा बने थे
2008 WWE ड्राफ्ट के दौरान Raw के मेन इवेंट में 15 मैन बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था। इस मैच में 5 सुपरस्टार्स SmackDown की ओर से, 5 सुपरस्टार्स Raw की ओर से जबकि 5 सुपरस्टार्स ECW की ओर से कम्पीट कर रहे थे। आपको बता दें, जिस ब्रांड का सुपरस्टार यह मैच जीतने वाला था, उस ब्रांड को ड्राफ्ट में दो सुपरस्टार्स को चुनने का मौका मिलने वाला था। SmackDown के ऐज ने इस मैच के अंत में Raw के जॉन सीना को एलिमिनेट करके मैच जीत लिया था। इसका मतलब यह था कि ब्लू ब्रांड को दो ड्राफ्ट पिक करने का मौका मिलने वाला था।
आपको बता दें, SmackDown ने अपने पहले ड्राफ्ट पिक में मिस्टर कैनिडी को चुना जबकि दूसरे ड्राफ्ट पिक में WWE चैंपियन ट्रिपल एच को ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था। ट्रिपल एच के ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने से WWE चैंपियनशिप भी SmackDown में आ गई थी। इस वजह से Raw में कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं थी लेकिन जल्द ही सीएम पंक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ऐज के खिलाफ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके उनसे टाइटल जीतते हुए इस टाइटल को Raw का हिस्सा बना दिया था।