द मिज़ और डॉल्फ जिगलर
WWE सुपरस्टार्स द्वारा क्रिकेट खेलने के लिहाज से देखें तो डॉल्फ जिगलर काफी लकी रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बैन स्टोक्स के साथ भी क्रिकेट खेला है। इस दौरान जिगलर के साथ द मिज़ भी मौजूद थे। मिज़, जिगलर और बैन स्टोक्स ने इंग्लैंड के न्यू कासल के रेवंसवुड प्राइमरी स्कूल का दौरा किया है और तीनों ने स्कूल के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। मिज़ ने इस दौरान बच्चे से क्रिकेट को लेकर कुछ टिप्स भी लिए। मिज़ ने बैन स्टोक्स की गेंदबाजी का सामना भी किया।
Edited by Staff Editor