जॉन सीना
द लीडर ऑफ सीनेशन जॉन सीना किसी ऑलराउंडर से कम नहीं है। वो हर फील्ड में किसी न किसी रूप में नजर आ ही जाते हैं। अपनी फिल्म फर्डिनेंड को प्रमोट करने के लिएजॉन सीना नेे बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के स्टेडियम का दौरा किया और वहां ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी शेन वॉट्सन समेत कई क्रिकेटरों से मिले। वॉट्सन ने जॉन सीना को क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां दी। हालांकि क्रिकेटरों द्वारा दी गई टिप्स के बावजूद जॉन सीना क्रिकेट बैट को बेसबॉल बैट की तरह पकड़ते हुए नजर आए। उन्होंने बाद में कुछ शॉट्स लगाने में भी कामयाबी हासिल की। इस दौरान सिडनी थंडर्स ने उन्हें 1 नंबर की टीम जर्सी भेंट की और वो बच्चों से भी मिले।
Edited by Staff Editor