प्रोफेशनल रैसलर्स अपने शरीर को ढेर सारी तकलीफ देते हैं। ऊपर फेंके जाने से लेकर सिर या कंधे के बल नीचे गिरने तक, लम्बे मैचेस लड़ते हैं जहाँ पर वें दर्शकों के मनोरंजन के लिए अपने स्वास्थ्य को दांव पर रखते हैं। ऐसे कई मौके रहे हैं जिन्हें हमने आसानी से भुला दिया है और कई हमें आज भी याद हैं।
लकड़ी की टेबल पर पटके जाने से लेकर नंगी तारों से मार खाने तक, ऐसे कई लम्हे हैं इन्हें दर्शक सालों तक देख सकती है। WWE रैसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है और इसलिए यहाँ पर उस तरह की हिंसा नहीं होती, जो बाकि जगह होती है। यहाँ और आग लगे टेबल पर किसी को नहीं पटका जाता और न ही किसी को नंगी तारों में जकड़ा जाता है। हालांकि कांच पर रैसलर्स को फेंकने की घटना हुई है।
यहाँ पर हम ऐसे ही 5 घटनाओं पर चर्चा करेंगे:
#5 रैंडी ऑर्टन को खिड़की पर फेंका गया
इस जनरेशन के एक सबसे कामयाब रैसलर हैं रैंडी ऑर्टन। एवोलुशन से निकाले जाने के बाद ऑर्टन ने कामयाबी की सीधी चढ़ी और कई बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे। उसके बाद उन्होंने कोड़ी रोड्स और टेड डीबैसे जूनियर के साथ अपना स्टेबल बनाया।
ऑर्टन एक बार ट्रिपल एच के साथ फिउड में शामिल थे और उनके परिवार के सदस्य जैसे विंस मैकमैहन और स्टेफ़नी मैकमैहन पर हमला करने लगे।
ग़ुस्से से बौखलाए ट्रिपल एच, रॉ के एक एपिसोड में ऑर्टन के घर में घुसकर उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने लगे। दोनों में हाथा पाई हुई और फिर ट्रिपल एच ने ऑर्टन को उठाकर खिड़की से बाहर फेंक दिया।
मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तबतक ट्रिपल एच अपना काम पूरा कर चुके थे। दोनों के बीच कई फिउड हुए और अंत में ये ख़िताब सीना के पास गई जिनका फिउड टेड डीबियासी जूनियर और कोड़ी रोड्स से हुआ।
Published 30 Aug 2016, 21:41 IST