अकेले WWE ही नहीं बल्कि इसके अलावा और भी रैसलिंग कम्पनियां है जिन्हें कोर्ट में घसीटा गया है। कई बार तो बिना किसी बात के ही WWE और बाकी रैसलिंग कम्पनियां इस चक्कर में फंस गई हैं। हालांकि सिर्फ कम्पनियां ही नहीं, बल्कि कई बार तो रैसलर्स भी कोर्ट के फेर में फंस चुके हैं। वैसे अगर इसे फेमस होने का साइड इफ़ेक्ट कहा जाए तो कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी। फैंस कई बार कम्पनी को टूटी चेयर, एक पास में की गई मूव या किसी और चीज़ के लिए भी सू कर देते हैं। आज हम आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 5 रैसलर्स से जो सू किए गए थे।
#5 नटालिया
क्रिस्टोफर डोनेल्ली नाम के एक मुजरिम ने नटालिया पर ये इल्ज़ाम लगाया था कि 2005 से 2009 के बीच उन्हें काफी मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ा और उसकी ज़िम्मेदार थी नटालिआ। ना सिर्फ उनके आरोप बेबुनियाद थे, बल्कि उसकी एवज़ में मांगी गई उनकी रकम भी बेकार थी।
उन्होंने $2,50,000 की डिमांड की थी, वरना वो मामले को कोर्ट ले जाने की धमकी दे रहे थे। आखिरकार कोर्ट ने मामले को पहली बार में ही खारिज कर दिया, लेकिन ये एक सबक है कि लोग पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।
#4 टाइटस ओ'नील
स्वरड के एक एपिसोड के दौरान टाइटस ओ'नील ने गलती से एक कैमरामैन को हिट कर दिया था। वैसे तो ये एक प्रैंक था लेकिन उस कैमरामैन को ये बात नागवार गुजरी जिसकी वजह से उन्होंने टाइटस पर $1.2 मिलियन डॉलर्स का केस कर दिया है। वैसे तो स्वरड कई और चैनल्स के प्रैंक शोज से इंस्पायर्ड है, लेकिन अगर कभी कोई इस बात को न समझ पाए तो हादसा हो सकता है।
एक बार रिक के साथ ऐसा ही मज़ाक खेला गया था, जिसकी वजह से वो नाराज़ हो गए थे। शार्लेट ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वो पहले पहल तो इस बात को नहीं माने। उम्मीद करते है कि कैमरामैन और टाइटस के बीच सुलह हो जाए।
#3 द रॉक - ट्रिपल एच
जजमेंट डे पर द रॉक - ट्रिपल एच के बीच हुआ मैच आज भी रैसलिंग फैंस के दिलों में ताजा है। हालांकि जितनी ताज़ा इसकी यादें है उतनी ही ताज़ी है इससे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी। इस मैच के क्राउड सैगमेंट के दौरान एक फीमेल फैन गलती से एक लड़के पर गिर गई, जिसने उस लड़के को मौका दे दिया कि वो WWE को सू कर सके।
हालांकि बाद में TMZ ने ये कन्फर्म किया कि वो लड़का एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौकीन था और ये साबित नहीं होता कि उसे वहां कोई चोट आई थी। आखिरकार इस मामले का फैसला क्या हुआ, ये कोई नहीं जानता, लेकिन शुक्र है कि वो मैच हुआ, और ना तो रॉक, ट्रिपल एच या WWE को कोई नुकसान हुआ।
#2 द बिग शो
WCW के दिनों में बिग शो 'द जायंट' के नाम से लड़ाई करते थे। एक दिन अपने एक मैच के बाद वो अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रहे थे। इसी बीच एक इंसान ने उन्हें चैलेंज किया और अभद्र भाषा में बात करने लगा। उसके बाद उसने इनपर अटैक कर दिया। कोर्ट में निर्णय इनके पक्ष में आया क्योंकि इन्होंने सेल्फ डिफेंस में उनपर हाथ खोला था। चलिए अंत भला तो सब भला।
#1 सी.एम. पंक
इनके और WWE के बीच में बड़ी लम्बी दरार है। इस सब की शुरुआत तब हुई जब अपने दोस्त कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट पर उन्होंने WWE के डॉक्टर को गलत इलाज करने का दोषी बताया।
जवाब में उस डॉक्टर ने इनपर केस कर दिया। पंक के मुताबिक ये सब WWE की चाल है, और जबतक ये केस हल नहीं हो जाता, तब तक तो उनकी कम्पनी में वापसी नामुमकिन है। वैसे उम्मीद है कि केस 2018 के बाद खत्म होगा।
लेखक: डेनियल मैसे,अनुवादक: अमित शुक्ला