Ad
इनके और WWE के बीच में बड़ी लम्बी दरार है। इस सब की शुरुआत तब हुई जब अपने दोस्त कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट पर उन्होंने WWE के डॉक्टर को गलत इलाज करने का दोषी बताया। जवाब में उस डॉक्टर ने इनपर केस कर दिया। पंक के मुताबिक ये सब WWE की चाल है, और जबतक ये केस हल नहीं हो जाता, तब तक तो उनकी कम्पनी में वापसी नामुमकिन है। वैसे उम्मीद है कि केस 2018 के बाद खत्म होगा। लेखक: डेनियल मैसे,अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor