WWE में रेसलिंग करना और फैंस के बीच में परफॉर्म करना एक अलग ही किस्म का अनुभव होता है। अगर बात की जाए पिछले साल की और लगभग आधे 2021 की तो रेसलर्स फैंस से नहीं मिल पा रहे थे और ना ही उनके सामने परफॉर्म कर रहे थे। इस समय चल रही वैश्विक महामारी के कारण एक्शन लिमिटेड हो गया था।वक्त बदला और अब 16 जुलाई से फैंस भी वापस आ चुके हैं। इसकी वजह से कंपनी ने अब देश भर में टूर करके परफॉर्मेंस करने की बात कही थी। इस बात की घोषणा कंपनी ने अपने एक आधिकारिक ट्वीट में की थी जिसमें उन्होंने ये बताया था कि कैसे वो अलग अलग शहरों में जाकर प्रदर्शन करेंगे।इस प्रदर्शन के दौरान फैंस कई बार किसी रेसलर को चीयर करते हैं तो कुछ इससे उलट विचार रखते हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो रिंग में काम करते करते या करने के बाद फैंस के द्वारा उनपर फेंकी गई चीजों का शिकार भी हुए हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ पलों के बारे में बताते हैं।#5 WWE इवेंट के दौरान शॉन माइकल्स पर एक बैटरी फेंकी गईशॉन माइकल्स WrestleMania 14 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से लड़ने वाले थे। इससे पहले Royal Rumble के दौरान उनकी पीठ में चोट लगी थी लेकिन वो फिर भी परफॉर्मेंस कर रहे थे। जब वो अपने WrestleMania मैच को हाइप करने गए तो उसी समय उनपर एक बैटरी अटैक हुआ।अमेरिका में बैटरी अटैक उसे कहते हैं जहाँ पर कोई छोटी सी चीज किसी पर फेंकी जाती है जिसका इरादा इंसान को चोट पहुंचाना होता है। इसकी वजह से सजा का प्रावधान है लेकिन अटैक के बाद माइकल्स वहाँ से चले गए और ये बात विंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस WrestleMania मैच के बाद शॉन ने चार साल के लिए रिंग से दूरी बना ली थी।The downside of having a lot of entrance gear accessories… #WWENXT https://t.co/QkYqHXGcEb pic.twitter.com/YkLy5KGYRn— Shawn Michaels (@ShawnMichaels) June 23, 2021