5 मौके जब WWE ने प्रतिभाशाली रैसलर्स को गंवा दिया

hassan

WWE में टैलेंट की कभी कोई कमी नहीं होगी। लेकिन वहां पर एक चीज़ की हमेशा कमी होगी, कि उस प्रतिभा का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। जहाँ तक मुझे याद है ऐसे कई रैसलर्स हैं जिनकी प्रतिभा का WWE ने पूरी तरह इस्तेमाल नहीं किया फिर उन्हें जॉबर का काम करना पड़ा या तो उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। इस आर्टिकल में हम पिछले कुछ सालों के ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनमें प्रतिभा तो थी लेकिन WWE की ख़राब हैंडलिंग के कारण वें चमक नहीं पाएं। #1 मोहम्मद हसन हालात ऐसे बदले और विवाद शुरू हो गया, जहां पर कोई विवाद था ही नहीं। WWE के मशहूर किरदारों की सूचि में अरब मूल के अमेरिकी मोहम्मद हसन ने अपन डेब्यू किया। इस विदेशी हील ने जल्द ही अपनी पहचान बना ली लेकिन तभी लंदन में धमाके हुए और यहाँ से परिस्तिथियाँ बदलने लगी। उनके किरदार और स्टोरीलाइन जिस तरह से लिखें हुए थे उससे वें जांच के दायरे में आ गए। लेकिन जिस आदमी ने इन किरदारों को निभाया उसकी मीडिया के कारण ख़राब छवि बनी। हसन ऑर्टन के सबसे युवा चैंपियन बनने क्व रिकॉर्ड को तोड़नेवाले थे, लेकिन ऐसा कभी हो ही नहीं पाया। उनके किरदार को खत्म कर दिया गया और उन्हें वापस डेवलपमेंटल में भेजा गया जहाँ से उन्हें रिलीज़ बाद में किया गया। #2 रायबैक Ryback_bio--75dc383388228b3eac36453b900291c1 यहाँ पर हम कंपनी को उन्हें पुश न देने के लिए दोष नहीं दे सकते। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों में रायबैक अपने करार के वायदे पुरे करने में असफल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें वापस घर भेज दिया गया था। ये सब होने के पहले रायबैक एक कमाल के हील थे। वें हील के काम में अच्छे थे और दर्शकों के पास जाकर उनके पोस्टर फाड़ते, उन्हें चिढ़ाते थे। इससे WWE के सच्चे दर्शकों को उनकी काबिलियत दिखाई दी और उन्हें लगा की रायबैक से WWE को काफी फायदा होगा। अभी जैसी अफ़वाहें हैं उसे सुनकर तो यही लग रहा है कि WWE उन्हें जल्द ही रिलीज़ कर दें। #3 डेमियन सांडौ Damien_Sandow_bio एक फायेदमंद रैसलर का WWE के कदमों के नीचे दबे जाने का ये अबसे अच्छा उदाहरण है। ऑन स्क्रीन वक्तित्व, कमाल का करिज्मा और माइक पर बोलने की काबिलियत एक रैसलर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। डेमियन सांडौ के किरदार को अब खत्म कर दिया गया है। उनके मिज़डौ के मजेदार किरदार जिसे लोगों ने भी पसंद किया उसके लिए उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी थी। हफ्ते भर पहले हमे खबर मिली की उन्हें रिलीज़ कर दिया गया है। सांडौ क्रिएटिव टीम के लिए फायदेमंद हो सकते थे, लेकिन WWE उनका सही उपयोग नहीं कर पाई। #4 टाइटस ओ'नील Titus_O_Neil_bio पहली बार ओ'नील को देखकर आपको लगा होगा की उनमें भविष्य में कामयाब रैसलर बनने की पूरी बात थी, जी हाँ ऐसा सच है। वें रिंग में तो अच्छे थे ही, इसके साथ साथ वें माइक पर भी अच्छा काम करते थे। लेकिन जब WWE ने उनकी टीम के मैनेजर अब्राहम वाशिंगटन को निकाला तब स्तिथियाँ बदल गयी। उसजे बाद प्राइमटाइम प्लेयर्स के एकत्र होने तक कुछ ठीक नहीं रहा। लेकिन ओ'नील के लिए यहाँ से कुछ अच्छा नहीं हुआ। वें रॉयल रम्बल में रेन्स और एम्ब्रोज़ की वजह से सन्तिनो मरेल्ला के सबसे पहले बाहर होने के रिकॉर्ड को तोड़ते तोड़ते बचे। उसके बाद विंस और टाइटस ओ'नील के बीच जो हुआ उससे स्तिथियाँ बद से बत्तर हो गयी। #5 जैक राइडर Zack_Ryder_bio--4a81c3a1d77621f5f4c3d7b68c22c722 एक समय था जब WWE अपने सोशल मीडिया को फ़ैलाने का विचार कर रही थी ताकि उन्हें और अधिक लोकप्रियता मिल सके और उसी समय पर राइडर रेवोलुशन हुआ जिससे WWE को जो चाहिए था, उन्हें वो मिला। वें सोशल मीडिया पर अपनी ताकत दिखा पाएं। अपने वेब सीरीज की मदद से वें ख़िताब की ओर पहुंचे और इसमें उनका साथ दिया सीएम पंक और मिक फॉली ने। वें उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। लेकिन फिर TLC 2011 में ख़िताब जीतने के बाद वें सबसे कम रेटिंग देनेवाले रैसलर बने। उनके सितारे चमके नहीं और स्तर गिरता चला गया। लेकिन रैसलमेनिया 32 में उनके करियर ने मोड़ लिया जब वें ख़िताब जीते। दर्शक उन्हें हमेशा प्यार देंगे लेकिन ये सोचनेवाली बात है की सोशल मीडिया पर इतने लोकप्रिय स्टार को और मौके ज़रूर मिलना चाहिए था। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications