5 मौके जब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रॉ के दौरान दूसरे हाथों में चली गई

रॉ में पिछले हफ्ते, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का का सामना शेमस से हुआ। शेमस को हराकर इस समोअन सुपरस्टार ने WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता। सर्वाइवर सीरीज पर थोड़े समय के लिए खिताब जीतने के बाद आखिरकार वो खिताब को अपने बनाने में कामयाब रहे। लीग ऑफ नेशंस, मैकमैहन और शेमस को पटखनी देकर रोमन ने दूसरी बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। रोमन रेंस की जीत और मैकमैहन की वापसी की वजह से रेटिंग्स को काफी बढ़ावा मिला। इस पूरे हफ्ते के शो के लिए रॉ को 3.8 रेटिंग्स मिली। इस लिस्ट में हम उन सुपरस्टार्स पर नजर डालेंगे जिन्होंने रॉ पर WWE का खिताब जीता।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

youtube-cover

स्टोन कोल्ड WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। टैक्सस रैटलस्नेक के नाम से मशहूर स्टोन कोल्ड को 90 के दशक में विंस मैकमैहन के साथ की गई फाइट, जिसने रेसलिंग इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी, उसके लिए याद किया जाता है। उस फाइट के बाद ऑस्टिन को रेसलिंग फैन्स के बीच कल्ट का दर्जा हासिल हुआ था। इसी की वजह से WWE ने मन्डे नाइट वॉर्स में WCW का खात्मा कर दिया था। ऑस्टिन द्वारा रेसलमेनिया 14 में शॉन माइकल्स को हराने के बाद स्टोन कोल्ड को खिताब से नवाजा गया। ऑस्टिन WWE के नए फेस बन गए। मैकमैहन और ऑस्टिन की लड़ाई के दौरान, ऑस्टिन किंग ऑफ द रिंग पीपीवी में केन से टाइटल गंवा चुके थे। उसके बाद ऑस्टिन का सामना केन से रॉ पर हुआ है। ऑस्टिन ने केन को हराकर WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता।

#2 मैनकाइंड

youtube-cover

मिक फॉली उन सुपरस्टार्स में से हैं जिनको काफी पसंद किया जाता है। मास्क्ड परफॉर्मर 1998 के दौरान जो मिस्टर मैकमैहन के हैंचमैन हुआ करते थे। विंस ने सर्वाइवर सीरीज़ में उनको डबल क्रॉस किया। जिसके बाद वो फैन्स के फेवरेट रेसलर बन गए। द रॉक औऱ मैनकाइंड का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। द रॉक मिस्टर मैकमैहन के खेमे में शामिल हो गए और मैनकाइंड ने चैंपियनशिप को चेज़ करना शुरु कर दिया। इस वजह से प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में एक बेहद शानदार पल देखने को मिला। प्री टेप्ड शो में रॉ पर मैनकाइंड ने रॉक को WWE चैंपियनशिप में हराने में कामयाबी हासिल की थी। उसी दिन WCW में नाइट्रो एयरिंग के लाइव एपिसोड के दौरान टॉनी स्चीवोन ने मैनकाइंट की जीत की तारीफ की और उन व्यंगात्क टिप्पणी की। इस चीज का काफी नेगेटिव असर पड़ा। जिसके बाद बहुत सारे लोगों ने नाइट्रो को बदल कर रॉ देखने लगे।

#3 द रॉक

[caption id="attachment_18351" align="alignnone" width="642"]मिक फॉली के साथ द रॉक मिक फॉली के साथ द रॉक[/caption] मैनकाइंड द्वारा रॉक को WWE चैंपियनशिप में हराने के बाद दोनो सुपरस्टार्स फिर टाइटल के लिए भिडे। रॉक को रॉयल रम्बल में कामयाबी मिली। मैनकाइंड ने कुछ ही दिनों के भीतर उनको हराकर 2 बार के WWE चैंपियन बने। दोनों का फिर से सैंट वेलेंटाइन डे मासाकर पीपीवी में सामना हुआ। ये मैच ड्रॉ पर जाकर खत्म हुआ। जिसके बाद अगली रात रॉ पर रॉक को फिर से टाइटल मिला। लैडर मैच के दौरान मैनकाइंट का सामना रॉक के साथ हुआ। पूरे मैच के दौरान रॉक ने मैनकाइंड की चोटिल टांग पर वार किए। मैच के आखिर में बिग शो के द्वारा दखले देने के बाद रॉक ने मैनकाइंड को हराकर WWE चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। रॉक ने रेसलमेनिया 15 के दौरान स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड रखा। उस मैच में मैनकाइंड स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।

#4 ट्रिपल एच

youtube-cover

ट्रिपल एच ने रेसलमेनिया 15 में अपने डी जनरेशन एक्स साथियों को धोखा दिया। वो खुद को कॉर्पोरेशन के साथ जोड़ लिया। समरस्लैम में टाइटल के लिए ट्रिपल एच का सामना मैनकाइंड और स्टीव ऑस्टिन के साथ हुआ। मैनकाइंड ने दोनों ही सुपरस्टार्स को हराकरे तीसरी बार WWE का खिताब अपने नाम किया। उनको ये खिताब अगली ही रात को डिफैंड भी करना था। रॉ पर मैनकाइंड का सामना ट्रिपल एच के साथ हुआ। शेन मैकमैहन उस मैच के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी थे और शायना एक कोने में थी। शेन मैकमैहन की वजह से ट्रिपल एच, मैनकाइंड और रॉक को बाहर लाने में कामयाब रहे। उसके बाद शेन ने रेफरी को बाहर कर दिया और ट्रिपल एच ने मैनकाइंड के खिलाफ पैडीग्री लगाकर, WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता।

#5 ऐज

youtube-cover

2006 मे ECW पर वन नाइट स्टैंड पीपीवी के दौरान, रॉब वैन डैम ने जॉन सीना के खिलाफ मनी इन द बैंक को कैश उन कर दिया था। आरवीडी ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता। एक महीने से भी कम समय के बाद रॉ पर उनका सामना सीना और एज के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हुआ। मैच के दौरान जॉन सीना के पास टाइटल जीतने का अच्छा मौका आया था जब उन्होंने आरवीडी के खिलाफ डबल ए लगाया था। ऐज ने वैन डैम को हराकर अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता। बाद में ऐसी खबरें आई कि शो इस कुछ दिन पहले ड्रग के साथ पकड़े जाने की वजह से उन्हें जबरदस्ती हार का सामना करना पड़ा था। WWE ने रॉब वैन डैम को 30 दिन के लिए सस्पैंड कर दिया था। लेखक- अखिलेश गन्नावरपु, अनुवादक- विजय शर्मा