#2 मैनकाइंड
मिक फॉली उन सुपरस्टार्स में से हैं जिनको काफी पसंद किया जाता है। मास्क्ड परफॉर्मर 1998 के दौरान जो मिस्टर मैकमैहन के हैंचमैन हुआ करते थे। विंस ने सर्वाइवर सीरीज़ में उनको डबल क्रॉस किया। जिसके बाद वो फैन्स के फेवरेट रेसलर बन गए।
द रॉक औऱ मैनकाइंड का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। द रॉक मिस्टर मैकमैहन के खेमे में शामिल हो गए और मैनकाइंड ने चैंपियनशिप को चेज़ करना शुरु कर दिया।
इस वजह से प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में एक बेहद शानदार पल देखने को मिला। प्री टेप्ड शो में रॉ पर मैनकाइंड ने रॉक को WWE चैंपियनशिप में हराने में कामयाबी हासिल की थी।
उसी दिन WCW में नाइट्रो एयरिंग के लाइव एपिसोड के दौरान टॉनी स्चीवोन ने मैनकाइंट की जीत की तारीफ की और उन व्यंगात्क टिप्पणी की। इस चीज का काफी नेगेटिव असर पड़ा। जिसके बाद बहुत सारे लोगों ने नाइट्रो को बदल कर रॉ देखने लगे।
Published 22 Dec 2015, 12:44 IST