#3 द रॉक
[caption id="attachment_18351" align="alignnone" width="642"] मिक फॉली के साथ द रॉक[/caption] मैनकाइंड द्वारा रॉक को WWE चैंपियनशिप में हराने के बाद दोनो सुपरस्टार्स फिर टाइटल के लिए भिडे। रॉक को रॉयल रम्बल में कामयाबी मिली। मैनकाइंड ने कुछ ही दिनों के भीतर उनको हराकर 2 बार के WWE चैंपियन बने। दोनों का फिर से सैंट वेलेंटाइन डे मासाकर पीपीवी में सामना हुआ। ये मैच ड्रॉ पर जाकर खत्म हुआ। जिसके बाद अगली रात रॉ पर रॉक को फिर से टाइटल मिला। लैडर मैच के दौरान मैनकाइंट का सामना रॉक के साथ हुआ। पूरे मैच के दौरान रॉक ने मैनकाइंड की चोटिल टांग पर वार किए। मैच के आखिर में बिग शो के द्वारा दखले देने के बाद रॉक ने मैनकाइंड को हराकर WWE चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। रॉक ने रेसलमेनिया 15 के दौरान स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड रखा। उस मैच में मैनकाइंड स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।