#5 ऐज
2006 मे ECW पर वन नाइट स्टैंड पीपीवी के दौरान, रॉब वैन डैम ने जॉन सीना के खिलाफ मनी इन द बैंक को कैश उन कर दिया था। आरवीडी ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता। एक महीने से भी कम समय के बाद रॉ पर उनका सामना सीना और एज के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हुआ। मैच के दौरान जॉन सीना के पास टाइटल जीतने का अच्छा मौका आया था जब उन्होंने आरवीडी के खिलाफ डबल ए लगाया था। ऐज ने वैन डैम को हराकर अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियनशिप का खिताब जीता। बाद में ऐसी खबरें आई कि शो इस कुछ दिन पहले ड्रग के साथ पकड़े जाने की वजह से उन्हें जबरदस्ती हार का सामना करना पड़ा था। WWE ने रॉब वैन डैम को 30 दिन के लिए सस्पैंड कर दिया था। लेखक- अखिलेश गन्नावरपु, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor