#4 ओवर द लिमिट - 2011 “आई क्विट” मैच जॉन सीना बनाम द मिज
WWE चैंपियनशिप ओवर द लिमिट 2011 में “आई क्विट” मैच में जॉन सीना के खिलाफ मुकाबले में द मिज के साथ एलेक्स राइली भी मौजूद थे। इस खतरनाक मैच में एलेक्स ने कई बार खलल डालने की कोशिश किया। इस दौरान सीना ने एक बार एलेक्स को रेफरी के उपर धकेल दिया तभी मिज ने सीना के उपर हमला कर दिया और सीना से मैच छोड़ने के बारे में पूछने लगे। सभी को आई क्विट सुनाई दिया और मिज यह मुकाबला जीत गए तभी रेफरी को किसी तरह यह पता चल गया कि उन्होंने रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल किया है और सीना ने ऐसा कुछ नहीं कहा है। इसके बाद मैच एक बार फिर शुरू हुआ और सीना इसको जीतने में सफल रहे।
Edited by Staff Editor