#3 WWE स्मैकडाउन डैनियल ब्रायन बनाम मार्क हेनरी – वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप (25 नवंबर, 2011)
2011 में डैनियल ब्रायन ने में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस मैच जीता था। इस वजह से वह वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप में एक शॉट के हकदार थे, जो उन्होने रैसलमेनिया के दौरान लेने का फैसला किया। हालांकि, डैनियल ब्रायन ने कुछ महीनो तक अपने कई मैच गंवाए। इस समय, वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन, मार्क हेनरी और डैनियल ब्रायन के बीच फिउड हुआ। यह माना जा रहा था कि डैनियल ब्रायन से यह मुकाबला मार्क हेनरी नहीं हारेंगे। हालांकि, बिग शो इसमें शामिल थे और उन्होने डैनियल ब्रायन को कैश-इन कराने का काफी प्रयास किया। इस वजह से कई बार मार्क हेनरी ने डैनियल ब्रायन पपर हमला भी किया। स्मैकडाउन के 25 नवंबर के एपिसोड के दौरान बिग शो ने मार्क हेनरी को बाहर करके डैनियल ब्रायन को कैश इन कराने और शीर्षक के लिए हेनरी को पिन करने की सफल कोशिश की। लेकिन जनरल मैनेजर ने इस फैसले को इस लिए बदल दिया क्योंकि हेनरी मेडिकल तौर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रमाणित नहीं थे और उन्होने ब्रीफकेस वापस डैनियल ब्रायन को दे दिया। ब्रायन आखिरकार दिसंबर में टीएलसी में बिग शो के खिलाफ ब्रीफकेस को सफलतापूर्वक कैश इन कराने में सफल रहें।