#2 फैब्यूलस रौजॉस बनाम हार्ट फाउंडेशन, हाउस शो 10 अगस्त, 1987
Ad

फैब्यलस रौजॉस ने WWF में क्लीन फेस टीम के तौर पर भाग लिया था। कुछ सालों के भीतर उन्होने हील टीम के खिलाफ कई फिउड में शामिल रहे। टैग टीम चैंपियन हार्ट फाउंडेशन के खिलाफ भी वे प्रतिद्वंदिता में शामिल रहे। 10 अगस्त, 1987 को हार्ट फाउंडेशन के खिलाफ रौजॉस को टाइटल शॉट मिला। इस दौरान जिमी हार्ट ने मेगाफोन से हस्तक्षेप करने की कोशिश किया लेकिन वे इसमें असफल रहे और रौजॉस पिन करके जीत नहीं सके। फैब्यलस रौजॉस टैग टीम के नए चैंपियन बन गए थे लेकिन तभी WWF ने फैसला बदल दिया और वे टैग टीम चैंपियन नहीं बन सके।
Edited by Staff Editor