#1 WWE रॉ - क्रिस जैरिको बनाम ट्रिपल एच – WWF चैम्पियनशिप (17 अप्रैल, 2000)
Ad

क्रिस जैरिको ने WWE में शानदार पर्दापण किया था। उन्होने एक साल के भीतर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत लिया और दर्शकों के चहेते बन गए। 17 अप्रैल 2000 के मंडे नाइट रॉ शो के दौरान जैरिको के खिलाफ ट्रिपल एच और स्टेफनी एक शानदार स्टोरीलाइन में शामिल थे। एक वॉर ऑफ वर्ड्स कब WWE टाइटल मैच में तब्दील हो गया पता ही नहीं चला। मैच के दौरान कई बार ट्रिपल एच ने रेफरी एर्ल हेब्नेर के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया। इस वजह से एर्ल हेब्नेर ने जब जैरिको ने पिन किया तो बहुत जल्द थ्री काउंट कर दिया। लेकिन एर्ल हेब्नेर को ट्रिपल एच मनाने कामयाब रहें और उन्होंने टाइटल रिवर्स कर दिया। लेखक: वैभव शेट्टी, अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor