इस साल WWE पर रैसलमेनिया के हो जाने के बाद स्टोरीलाइन अब समरस्लैम के लिए आगे बढ़ रही है जो की काफी दिलचस्प लग रही हैं। और फैंस को भी इसका बेसब्री का इंतजार है, हालांकि सवाल यह उठता है कि आने वाले महीनों में हम इसके प्रभाव को और कैसे बढ़ा सकते हैं, क्योंकि हर बार लगभग हमें पुरानी चीजें देखने को मिलती हैं। हमें लगता है यहां पर एक चीज हो सकती हैं कि ऐसे टाइटल जो वर्तमान में रॉ और स्मैकडाउन पर है उन्हें पीपीवी पर शामिल नहीं किया जाए। हमें यह देखना होगा कि हमारे पास कितने चैंपियन हैं, और इसके बाद साप्ताहिक आधार पर WWE को नए स्टार को नए टाइटल के साथ रोस्टर पर शामिल करना चाहिए जिससे नए टैलेंट को फायदा मिलेगा। इसके अलावा एक और तरीका यह है कि टाइटल की पिक्चर में कुछ बदलाव किया जाए, लेकिन यह बहुत बड़ा आइडिया जिसे हम रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड पर सारे टाइटल के लिए नहीं कर सकते हैं। खैर इसके अलावा 5 टाइटल ऐसे है जो WWE मेन रोस्टर को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। आइए आपको बताते है उन 5 टाइटल के बारें में जो मेन रोस्टर को मदद करते हैं।
यूके चैंपियनशिप