5 TNA स्टार्स जिन्हें WWE में चले जाना चाहिए

gjq5e0l-1496202559-800

पिछले कुछ सालों से खराब फंडिंग और खराब मैनेजमेंट की वजह से इम्पैक्ट रैसलिंग को बहुत नुकसान हुआ है। इस वजह से शो ढलान की ओर बढ़ रही है। खुशी की बात ये है कि पिछले कुछ महीनों से कंपनी अच्छा काम कर रही है और वापसी कर सकती है। हालांकि उन्हें कामयाब होने में समय लगेगा क्योंकि महज एक शो से वो वापस शिखर पर नहीं पहुंच सकते, लेकिन एक बार वो सही राह पर आ गए तो उसे हासिल करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगा। लेकिन TNA को एक कंपनी के रूप में थोड़े अच्छे रैसलर्स की ज़रूरत होगी। ऐसे रैसलर्स जो लोकप्रिय हों और बढ़िया काम करना जानते हों। TNA के रॉस्टर में कई प्रतिभाशाली स्टार्स हैं और वो दुनिया के किसी भी प्रमोशन में जाकर अपना नाम बना सकते हैं। अगर ये स्टार्स WWE में चले जाएं तो जल्द ही कंपनी के टॉप पर पहुंच सकते हैं। एजे स्टाइल्स इसके अच्छे उदहारण है। ये रहे 5 ऐसे स्टार्स जिन्हें TNA से निकलकर WWE का हिस्सा बन जाना चाहिए:


#1 अब्यस

TNA के मॉन्स्टर अब्यस अपना प्राइम टाइम पार कर चुके हैं। लेकिन वो एक रैसलिंग लेजेंड हैं और WWE में जाने के बाद उनका करियर वापस आसमान छू सकता है। खासकर के अंडरटेकर से फ्यूड के बाद।ऐसा हो नहीं पाया और फिर हमें कई सालों तक उन्हें जेसेफ पार्क के नाम से काम करते देखना पड़ा। ये सब तो ठीक है लेकिन उनके करियर को देखते हुए हम कम से कम उन्हें एक साल तक WWE में काम करते देखना चाहते हैं। आप उन्हें ब्रोकेन मैट हार्डी के साथ जोड़ सकते हैं, उन्हें सिंगल मैच में रख सकते हैं या फिर उन्हें ब्रे वायट के साथ वायट फैमिली का हिस्सा बना सकते हैं।

#2 मूस

sm5r1co-1496202680-800

एक समय पर मूस को लेकर काफी अफवाहें थी कहीं वो TNA से जुडेंगे या फिर NXT का हिस्सा होंगे। फिर उन्होंने TNA को चुना और अबतक वहां बेहतरीन काम कर रहे हैं। हालांकि वो वहां पर सबसे बड़े सुपरस्टार नहीं बन सके, लेकिन वो वहां पर असरदार ज़रूर रहे हैं। इसलिए हम उन्हें NXT में काम करते देखना चाहते हैं। उनकी उम्र को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो डेवलपमेंटल फेज में एक साल गुजार कर मुख्य रॉस्टर में डेब्यू कर सकते हैं। वहां पर उनके लिए कई आकर्षक मैच अप होंगे जिसका उन्हें हिस्सा बनते देखने मे खुशी मिलेगी।

#3 इथान कार्टर III

1-1496202796-800

WWE द्वारा एक टॉप स्टार के गलत इस्तेमाल का सबसे बड़ा उदहारण है इथान कार्टर। WWE छोड़ने के कुछ साल बाद वो इम्पैक्ट रैसलिंग से जा जुड़े जहां पर उनमें बदलाव आया। आगे बढ़कर उन्होंने TNA चैंपिनशिप भी जीती। वो समय काफी आकर्षक था। चाहे उन्हें हील बनाया जाए या फिर बेबीफेस, EC3 की रिंग काबिलियत ऐसी है कि वो कहीं भी जाकर आकर्षक काम कर सकते हैं। हालांकि WWE में आने के बाद उनका नाम बदला जाएगा, लेकिन इससे उनके चाहनेवालों में कोई बदलाव नहीं आएगा।

#4 लाश्ले

v2pou7x-1496202883-800

लाश्ले प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे डरवाने किरदार होंगे और TNA एवं बेल्लटोर में उनके काम को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो MMA के सबसे बड़े स्टार हैं। अगले साल तक उनके पास वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका है और अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ी दुख की बात होगी। लेकिन यहां पर एक खुशी की बात ये है कि WWE में रहते हुए लाश्ले एक बड़े स्टार थे। हालांकि वहां पर उनकी खराब बुकिंग हुई लेकिन फिर उन्होंने TNA में जाकर अपना नाम बनाया। WWE में उनकी वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर और लाश्ले के बीच ड्रीम मैच की भी संभावना बनाई जा सकती है।

#5 मैग्नस

nbx8zug-1496203042-800

युवा और भूखे मैग्नस ने प्रोफेशनल रैसलिंग में बड़ा सफर तय किया है। उन्होंने शुरुआत UK के लोकप्रिय टीवी शो ग्लैडितोर से की। अब वो एक अनुभवी मेन इवेंट स्टार हैं। वो केवल 30 साल के हैं और अभी उनके सामने उनका पूरा करियर है। इस बात को जानकर हमे बेहद खुशी होती है। WWE के पास कई बड़े रैसलर्स हैं लेकिन काबिलियत के मामले में मैग्नस सबसे आगे हैं। अगर उन्हें आज के ग्रीक भगवान की तरह बनाया जाए जो किसी से नहीं रुकते तो ये गिम्मिक काम कर जाएगा। ब्रौन स्ट्रोमैन और एक डरपोक हील को जोड़ दिया जाए तो मैग्नस बनते हैं। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications