#2 मूस
एक समय पर मूस को लेकर काफी अफवाहें थी कहीं वो TNA से जुडेंगे या फिर NXT का हिस्सा होंगे। फिर उन्होंने TNA को चुना और अबतक वहां बेहतरीन काम कर रहे हैं। हालांकि वो वहां पर सबसे बड़े सुपरस्टार नहीं बन सके, लेकिन वो वहां पर असरदार ज़रूर रहे हैं। इसलिए हम उन्हें NXT में काम करते देखना चाहते हैं। उनकी उम्र को देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो डेवलपमेंटल फेज में एक साल गुजार कर मुख्य रॉस्टर में डेब्यू कर सकते हैं। वहां पर उनके लिए कई आकर्षक मैच अप होंगे जिसका उन्हें हिस्सा बनते देखने मे खुशी मिलेगी।
Edited by Staff Editor