#3 इथान कार्टर III
WWE द्वारा एक टॉप स्टार के गलत इस्तेमाल का सबसे बड़ा उदहारण है इथान कार्टर। WWE छोड़ने के कुछ साल बाद वो इम्पैक्ट रैसलिंग से जा जुड़े जहां पर उनमें बदलाव आया। आगे बढ़कर उन्होंने TNA चैंपिनशिप भी जीती। वो समय काफी आकर्षक था। चाहे उन्हें हील बनाया जाए या फिर बेबीफेस, EC3 की रिंग काबिलियत ऐसी है कि वो कहीं भी जाकर आकर्षक काम कर सकते हैं। हालांकि WWE में आने के बाद उनका नाम बदला जाएगा, लेकिन इससे उनके चाहनेवालों में कोई बदलाव नहीं आएगा।
Edited by Staff Editor